जिला में छात्रवृत्ति के लिए 3975 आवेदनों का किया गया अनुमोदन
कल्याण विभाग अंतर्गत पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2024-25 भुगतान को लेकर प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गयी.
खूंटी. समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में गुरुवार को उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में कल्याण विभाग अंतर्गत पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2024-25 भुगतान को लेकर प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गयी. जिसमें छात्रों द्वारा भरे गए कुल 3975 प्राप्त आवेदनों की समिति द्वारा समीक्षा की गयी. आवेदनों में कुल 3847 आवेदन झारखंड राज्य के छात्रों तथा 128 आवेदन खूंटी जिला के अन्य राज्यों में पढ़ाई कर रहे छात्रों द्वारा भरे गये थे. बैठक में आवेदनों को समिति द्वारा अनुमोदित किया गया. उपायुक्त ने छात्रों को शीघ्र छात्रवृत्ति भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में परियोजना निदेशक (आइटीडीए) आलोक शिकारी कच्छप, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम, जिला शिक्षा पदाधिकारी अपरूपा पॉल चौधरी, जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील, जिला कोषागार पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदनों की उपायुक्त ने की समीक्षा
अन्य राज्यों में पढ़ाई कर रहे खूंटी के 128 छात्रों ने भी दिया है आवेदन B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
