28 बोरा यूरिया जब्त, दुकान सील
जलटंडा बाजार टांड़ के मोबाइल दुकान में बीडीओ स्मिता नगेशिया ने छापेमारी की.
प्रतिनिधि, कर्रा.
कर्रा प्रखंड में खाद की कालाबाजारी की जा रही है. व्यापारी 300 रुपये प्रति बोरी की खाद को कालाबाजारी कर 700 रुपये प्रति बोरे के दर से बेच रहे हैं. इसकी सूचना मिलने पर शुक्रवार को जलटंडा बाजार टांड़ के मोबाइल दुकान में बीडीओ स्मिता नगेशिया ने छापेमारी की. छापेमारी में कालाबाजारी के लिए मोबाइल दुकान में रखे गये 28 बोरा यूरिया को जब्त किया गया. बीडीओ ने जब जांच की तो चौंकाने वाली बात सामने आयी. दुकान राहलु राज नामक युवक द्वारा संचालित किया जा रहा था. उसके पास खाद बिक्री का कोई लाइसेंस भी नहीं मिला. वह दुकान में यूरिया के साथ-साथ दवाइयां भी बेच रहा था. बीडीओ स्मिता नगेशिया ने तत्काल इसकी सूचना जिला कृषि पदाधिकारी राम शंकर सिंह को दी. सूचना पर जिला कृषि पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद दुकान को सील कर दिया. वहीं संचालक राहुल राज को पुलिस को सौंप दिया गया. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. बीडीओ स्मिता नगेशिया ने कहा कि खाद सहित अन्य सामान की कालाबाजारी करने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ के कार्रवाई पर किसानों ने प्रशासन की प्रशंसा की है.कर्रा बीडीओ ने शुक्रवार को जलटंडा बाजार टांड़ में की छापामारी
मोबाइल दुकान से यूरिया खाद की हो रही थी कालाबाजारीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
