खूंटी में पत्थलगड़ी नेता बालगोविंद तिर्की और विकास टूटी का घर कुर्क

खूंटी : खूंटी में पत्थलगड़ी के नेता बालगोविंद तिर्की और विकास टूटी के घर में गुरुवार को पुलिस ने कुर्की जब्ती की. खूंटी पुलिस भंडरा गांव स्थित उनके घरों से सभी सामान जब्त कर थाना ले आयी. ज्ञात हो कि बालगोविंद तिर्की और विकास टूटी पर पत्थलगड़ी कर लोगों को सरकार और जिला प्रशासन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2018 7:22 AM
खूंटी : खूंटी में पत्थलगड़ी के नेता बालगोविंद तिर्की और विकास टूटी के घर में गुरुवार को पुलिस ने कुर्की जब्ती की. खूंटी पुलिस भंडरा गांव स्थित उनके घरों से सभी सामान जब्त कर थाना ले आयी. ज्ञात हो कि बालगोविंद तिर्की और विकास टूटी पर पत्थलगड़ी कर लोगों को सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ भड़काने, विकास कार्य में बाधा डालने सहित कई आरोप हैं. उनके खिलाफ खूंटी और मुरहू थाना में कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं.