खूंटी के तजना नदी में चार दोस्त डूबे, दो बचे

खूंटी : खूंटी-मारंगहादा पथ पर टोरंगकेल के समीप तजना नदी में रविवार को दोपहर नहाने गये चार दोस्तों में दो डूब गये. दो बच निकलने में सफल रहे. नदी में डूबे सत्यम कुमार और हर्ष कुमार का देर शाम तक पता नहीं चल पाया था.... सत्यम खूंटी के पीरीटोली निवासी अनिल सिन्हा का पुत्र है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2018 7:31 AM

खूंटी : खूंटी-मारंगहादा पथ पर टोरंगकेल के समीप तजना नदी में रविवार को दोपहर नहाने गये चार दोस्तों में दो डूब गये. दो बच निकलने में सफल रहे. नदी में डूबे सत्यम कुमार और हर्ष कुमार का देर शाम तक पता नहीं चल पाया था.

सत्यम खूंटी के पीरीटोली निवासी अनिल सिन्हा का पुत्र है, जबकि हर्ष के पिता फौजी हैं. जानकारी के अनुसार, सत्यम, हर्ष, सूरज पाठक और बिंदेश्वर नाग (सभी मोहनाटोली चुंआटोली निवासी) नहाने गये थे. इसी दौरान चारों गहरे पानी में चले गये. सूरज और बिंदेश्वर नाग किसी तरह बच निकले.

सभी युवकों की उम्र 16-17 वर्ष के बीच है.सत्यम खूंटी के डीएवी स्कूल में प्लस टू का विद्यार्थी है. घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ प्रणव कुमार पाल, एसडीपीओ कुलदीप कुमार सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे.