खूंटी के जंगल में लकड़ी चुनने गयी महिला को हाथी ने कुचला

खूंटी : रांची के पास खूंटी जिले में एक महिला को हाथी ने कुचल दिया. घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गयी. बताया जाता है कि महिला हर दिन खाना बनाने के लिए जंगल से लकड़ी चुनने जाती थी. अाज भी वह हर दिन की भांति खुखड़ी चुनने जंगल गयी थी.... घटना खलारी थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 3:55 PM

खूंटी : रांची के पास खूंटी जिले में एक महिला को हाथी ने कुचल दिया. घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गयी. बताया जाता है कि महिला हर दिन खाना बनाने के लिए जंगल से लकड़ी चुनने जाती थी. अाज भी वह हर दिन की भांति खुखड़ी चुनने जंगल गयी थी.

घटना खलारी थाना क्षेत्र के सुभाष नगर जंगल की है. झारखंड के गांवों में आये दिन हाथी उत्पात मचाये रहते हैं. लोगों के घर तोड़ देते हैं. घर में रखा अनाज खा जाते हैं. दूसरी तरफ, लोगों का जंगल से लकड़ी चुनना भी दूभर हो गया है. इसके पहले भी इस जंगल में हाथी द्वारा लोगों को कुचलने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.