झारखंड पंचायत चुनाव : बदलाव की तेज आंधी में पुराने मुखिया हुए गायब, मतदाताओं ने नये चेहरों को सौंपा ताज

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: झारखंड पंचायत चुनाव के पहेल चरण में पलामू जिले के हुसैनाबाद प्रखंड की सिर्फ एक पंचायत बेलबीघा में पूर्व मुखिया रामलखन सिंह यादव की पत्नी आनंति देवी पर मतदाताओं ने अपना भरोसा जताया है. बाकी सभी नये चेहरों को मतदाताओं ने ताज सौंपा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2022 2:07 PM

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना का कार्य संपन्न हो गया. पलामू जिले के हुसैनाबाद से 22 मुखिया, 27 पंचायत समिति सदस्य और 262 वार्ड सदस्य के अलावा 3 जिला परिषद सदस्य निर्वाचित हुए हैं. मतगणना के पहले दिन 17 मई से हुसैनाबाद प्रखंड की पंचायतों के विभिन्न पदों के उम्मीदवारों के मतों की गिनती शुरू होते ही बदलाव की तेज आंधी में पुराने मुखिया सीन से गायब होते जा रहे थे. आखिरकार पंचायत के मतदाताओं ने इस बार नए उम्मीदवारों को ताज सौंपा.

विजयी प्रत्याशियों को मिला प्रमाण पत्र

पलामू जिले के हुसैनाबाद प्रखंड की सिर्फ एक पंचायत बेलबीघा में पूर्व मुखिया रामलखन सिंह यादव की पत्नी आनंति देवी पर मतदाताओं ने अपना भरोसा जताया है. मतगणना के दौरान मतगणना पर्यवेक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण, अंचल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी नंद कुमार राम ने मुखिया पद के विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र सौंपा. प्रखंड विकास पदाधिकारी रतन कुमार सिंह ने विभिन्न पंचायतों के निर्वाचित वार्ड सदस्यों को प्रमाण पत्र सौंपा. पलामू एसी सुरजीत कुमार सिंह ने निर्वचित जिला परिषद सदस्यों को प्रमाण पत्र सौंपा. मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश, हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अजय कुमार, पुलिस निरीक्षक रवि संजय टोप्पो एसआई गौतम कुमार, अजीत यादव के अलावा कई पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ मौजूद थे.

Also Read: झारखंड पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने वाले हेठजोरी गांव के ग्रामीणों ने आखिरकार की वोटिंग, दी ये चेतावनी

हुसैनाबाद प्रखंड से निर्वाचित मुखिया की सूची

देवरी खुर्द-ममता देवी

देवरी कला-मनोज भारती

बडेपुर-सुषमा देवी

बनियाडीह बराही-सुदामा यादव

दंगवार-अमरेंद्र ठाकुर

बेलबीघा-आनंति देवी

लोटनियां-विनोद कुमार सिंह उर्फ लाल सिंह

महुअरी-सरिता देवी

दरुआ बेनी-बबिता देवी

ऊपरी कला-प्रेमा देवी

बेनी कला-श्रवण राम

पथरा-नरेश पासवान

पोलडीह-संजू देवी

पत्तरा खुर्द-अंचल देवी

झारगड़ा-अशोक चौधरी

कोसी-विजय राम

कुर्मीपुर-रीना कुमारी

बैरवां-आत्मेश कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह

जमुआ-ओम प्रकाश राम

डंडिला-मंजू देवी

महुदण्ड-मीना देवी

Also Read: रॉन्ग नंबर से हुआ प्यार, प्रेमिका से मिलने झारखंड पहुंचा बिहार का प्रेमी, पढ़िए कैसे पहुंच गया अस्पताल

हुसैनाबाद से निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों की सूची

हुसैनाबाद उतरी ज़िला परिषद क्षेत्र-राजू कुमार मेहता

हुसैनाबाद मध्य ज़िला परिषद क्षेत्र-आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह

हुसैनाबाद दक्षिण ज़िला परिषद सदस्य-रिंकी कुमारी

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में मौसम का मिजाज बदला, रांची में झमाझम बारिश, 26 मई तक बारिश के आसार

रिपोर्ट : नौशाद

Next Article

Exit mobile version