जापानी कंपनियों ने झारखंड में निवेश की जतायी इच्छा

जापानी कंपनियों ने झारखंड में निवेश की इच्छा जतायी उद्योग सचिव ने बातचीत के लिए आमंत्रित किया

By Prabhat Khabar | August 2, 2020 1:21 AM

रांची : जापानी कंपनियों ने झारखंड में निवेश की इच्छा जतायी है. जापानी कंपनियों व जापान सरकार के अधिकारियों ने दो -दो बार झारखंड के उद्योग सचिव प्रवीण कुमार टोप्पो के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर झारखंड में निवेश की संभावना पर बातचीत की है. उद्योग सचिव ने जापान की कंपनी निप्पोन कॉरपोरेशन से बातचीत के दौरान झारखंड में निवेश के लिए अामंत्रित भी किया है. जापान सरकार की ओर से अंतर्राष्ट्रीय निवेश का प्रबंधन करने वाली एजेंसी जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन(जेट्रो) झारखंड में निवेश को लेकर अपनी रुचि दिखा रही है.

जेट्रो प्रमुख ने 22 जुलाई को उद्योग सचिव के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर झारखंड की उद्योग नीति की जानकारी ली. 29 जुलाई को जापान की निप्पोन स्टील कॉरपोरेशन के हिडेकी ओगावा ने झारखंड के उद्योग सचिव से बातचीत की. इस मौके पर जापान की ट्रेड पॉलिसी के उप महानिदेशक ओसामु ओनोडेरा भी मौजूद थे. हिडेकी ओगावा ने झारखंड में स्टील सेक्टर, यहांं उपलब्ध लौह अयस्क खदानों तथा सरकार से मिल ससकने वाले सहयोग की जानकारी ली. उद्योग सचिव ने ओगावा को हरसंभव सहयोग का वादा किया. उद्योग सचिव व जापानी कंपनियों के बीच वार्ता में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के कुछ अधिकारी भी शामिल थे.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version