विद्या भारती के क्षेत्रीय मंत्री ने शिशु मंदिर का किया निरीक्षण

फतेहपुर. प्रखंड के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का शनिवार को विद्या भारती के क्षेत्रीय मंत्री ब्रह्मा राव एवं प्रांतीय प्रतिनिधि रमेश कुमार निरीक्षण किया.

By JIYARAM MURMU | April 5, 2025 8:20 PM

फतेहपुर. प्रखंड के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का शनिवार को विद्या भारती के क्षेत्रीय मंत्री ब्रह्मा राव एवं प्रांतीय प्रतिनिधि रमेश कुमार निरीक्षण किया. इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया. इसके बाद विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए सभी आचार्यों को मार्गदर्शन दिया. उन्होंने नयी शिक्षा नीति 2020 एवं छात्र-छात्रों की सर्वांगीण विकास किस तरीके से होगा इस पर चिंतन मंथन कर चर्चा की. मौके पर प्रधानाचार्य आनंद कुमार मिश्रा सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है