पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में मनाया गया वीर बाल दिवस
जामताड़ा. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में शुक्रवार को वीर बाल दिवस मनाया गया.
– कम आयु में भी देश, धर्म और सच्चाई के लिए बलिदान दिया जा सकता है : प्राचार्य प्रतिनिधि, जामताड़ा. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में शुक्रवार को वीर बाल दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने वीर साहिबजादों को स्मरण किया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रदीप कुमार गुप्ता ने वीर साहिबजादों के चित्र पर माल्यार्पण कर किया.कहा कि वीर साहिबजादों का जीवन हमें यह सिखाता है कि कम आयु में भी देश, धर्म और सच्चाई के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया जा सकता है. उन्होंने विद्यार्थियों को साहस, सत्यनिष्ठा, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम जैसे मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया. वहीं कक्षा 11 ‘ए’ के छात्र आकाश ने वीर बाल दिवस के महत्व पर भाषण दिया. उन्होंने साहिबजादों के अदम्य साहस, अटूट विश्वास और बलिदान का विस्तार से वर्णन करते हुए सभी विद्यार्थियों को उनसे प्रेरणा लेने का संदेश दिया. कक्षा 11 ‘बी’ की छात्रा दुर्गा कुमारी ने कविता पाठ के माध्यम से वीर साहिबजादों के त्याग और शौर्य को शब्दों में पिरोया, जिसे सुनकर उपस्थित सभी श्रोता भावविभोर हो उठे. वरिष्ठ शिक्षक राम स्वरूप पंडित ने वीर बाल दिवस के ऐतिहासिक और नैतिक महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि यह दिवस न केवल इतिहास को स्मरण करने का अवसर है, बल्कि विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों, आत्मबल और देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ करने का भी माध्यम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
