वीबी जी राम जी बिल के जरिए मजदूरों के साथ हो रहा अन्याय : जिलाध्यक्ष

जामताड़ा. झामुमो जिला कमेटी ने शनिवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.

By UMESH KUMAR | December 27, 2025 6:14 PM

प्रदर्शन. झामुमो कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरोध में दिया धरना संवाददाता, जामताड़ा. झामुमो जिला कमेटी ने शनिवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन केंद्र सरकार की ओर से लाये गये वीबी जी राम जी बिल के विरोध में किया किया गया. इसका नेतृत्व झामुमो जिलाध्यक्ष नरेंद्र मुर्मू ने किया. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नेता प्रो कैलाश प्रसाद साव ने किया. जिलाध्यक्ष नरेंद्र मुर्मू ने कहा कि केंद्र सरकार ने मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाकर नया कानून लाया है, जो पूरी तरह अनुचित है. कहा कि इस कानून के जरिए मजदूरों के साथ अन्याय किया जा रहा है. कहा कि जब तक यह बिल वापस नहीं लिया जाता, तब तक पार्टी सड़क से लेकर सदन तक विरोध जारी रखेगी. झामुमो जिला सचिव परेश यादव ने केंद्र सरकार पर मनमानी करने का आरोप लगाया. कहा कि जनता पर जबरन गलत कानून थोपा जा रहा है. दमनकारी नीतियों के जरिए गरीबों, आदिवासियों, पिछड़े और अल्पसंख्यकों का शोषण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि झामुमो कार्यकर्ता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सपनों को टूटने नहीं देंगे. सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य के विकास को बाधित नहीं होने देंगे. वहीं झामुमो नेता रवींद्रनाथ दुबे, झारखंड आंदोलनकारी रोबिन मिर्धा, आनंद टुडू, प्रदीप मंडल आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर झामुमो महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मेरी मरांडी, सुभाष मिर्धा, लालु अंसारी, देवीसन हांसदा, इम्तियाज अंसारी सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है