बेमौसम बारिश से फसलों को पहुंचा नुकसान

बेमौसम बारिश ने मिजाज बदल दिया है. यह बारिश फसलों के लिए आफत बन गयी है.

By JIYARAM MURMU | March 20, 2025 9:33 PM

कुंडहित. बेमौसम बारिश ने मिजाज बदल दिया है. यह बारिश फसलों के लिए आफत बन गयी है. बारिश की वजह से क्षेत्र के सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है. गुरुवार की सुबह से शुरू हुई बारिश का सिलसिला दिनभर चलता रहा, जिससे क्षेत्र में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया. वहीं बेमौसम बारिश के कारण गेहूं, सरसों की कट रही फसलों को खासा नुकसान हुआ है. इससे ईद की खरीदारी पर भी असर दिखा. प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार सुबह से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ है जो शाम तक जारी है. बारिश से क्षेत्र में तापमान में भी काफी कमी आई है, जिससे ठंड में वृद्धि हुई है. बारिश से ड़कों और गड्ढों में पानी जमा हो गया है, जिससे आवागमन पर भी असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी बारिश की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है