सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत, एक की स्थिति नाजुक

सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत, एक की स्थिति नाजुक

By UMESH KUMAR | March 13, 2025 6:35 PM

गाेविंदपुर- साहिबगंज हाइवे के नारायणपुर सांई होटल के समीप हुई घटना केरल में मौत का कुआं में बाइक स्टंट करता था मृतक प्रेम राय बाइक से जा रहे थे प्रेम व डब्लू राय, होटल से खाना खा पैदल लौट रहा था पप्पू प्रतिनिधि, नारायणपुर गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर नारायणपुर स्थित साईं होटल के पास गुरुवार दोपहर भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी. इस घटना से इलाके में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार, नारायणपुर थाना क्षेत्र के महतोडीह (ठेकबहियार) निवासी पप्पू उर्फ फरहान शेख (26) साईं होटल में खाना खाने के बाद पैदल घर लौट रहे थे. तभी तेज रफ्तार बाइक से उनकी जोरदार टक्कर हो गयी. बाइक पर चंदरपुर निवासी प्रेम राय (20) और डब्लू कुमार राय (19) सवार थे. टक्कर इतनी भयावह थी कि प्रेम राय और पैदल चल रहे फरहान शेख ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि डब्लू कुमार राय गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल डब्लू कुमार राय को नारायणपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ मुरली यादव और सीओ देवराज गुप्ता सीएचसी पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मिलकर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. प्रशासन की तत्परता से घायल को तत्काल उपचार के लिए भेजा गया. आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम, प्रशासन के आश्वासन पर हटाया दुर्घटना से आक्रोशित मृतकों के परिजनों और स्थानीय लोगों ने नारायणपुर थाना मोड़ के पास टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मुराद हसन, बीडीओ मुरली यादव और सीओ देवराज गुप्ता मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया, जिसके बाद सड़क जाम हटाया गया. होली की छुट्टी में घर आया था प्रेम राय मृतक प्रेम राय केरल में “मौत का कुआं ” में बाइक स्टंट करता था और होली की छुट्टी मनाने अपने गांव आया हुआ था. हादसे के वक्त वह किसी काम से नारायणपुर बाजार आया था और लौटते समय यह दर्दनाक दुर्घटना हो गयी. इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है