अनियंत्रित बाइक से गिरकर दो युवक घायल
नारायणपुर. थाना क्षेत्र के दुलाडीह गांव के समीप शनिवार को सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गये.
नारायणपुर. थाना क्षेत्र के दुलाडीह गांव के समीप शनिवार को सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल सीएचसी नारायणपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया. घटना के संबंध में बताया गया कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के मधुसिंहा गांव निवासी सहदेव मुर्मू एवं छोटेलाल मुर्मू बाइक से मतुवाडीह गांव अपने एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. दुलाडीह के पास अचानक बाइक अनियंत्रित हो गयी. दोनों सड़क पर गिर पड़े. सड़क पर गिरने से दोनों को हाथ, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को उठाकर सुरक्षित स्थान पर ले गए. इसके बाद एंबुलेंस की मदद से दोनों को सीएचसी नारायणपुर पहुंचाया गया. अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने बताया कि दोनों की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
