दो साइबर आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल व सिम जब्त
जामताड़ा. साइबर थाने की पुलिस ने साइबर अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया.
मो रियाज ताराबहाल व जाकिर अंसारी चिरूडीह गांव का है रहने वाला संवाददाता, जामताड़ा. साइबर थाने की पुलिस ने साइबर अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान दो साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया. जामताड़ा साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो ने बताया कि इंस्पेक्टर नीतिश कुमार, इंस्पेक्टर वैभव सिंह, एसआइ हीरालाल महतो, एसआइ बिनोद सिंह को टीम में शामिल करते हुए जामताड़ा थाना क्षेत्र के शहरपुरा गांव में साइबर अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी की गयी. साइबर अपराध करते दो साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इसमें करमाटांड़ थाना क्षेत्र के ताराबहाल गांव के मो रियाज अंसारी व नारायणपुर थाना क्षेत्र के चिरूडीह गांव के जाकिर अंसारी शामिल है. इन दोनों के पास से 05 मोबाइल व 05 सिम कार्ड जब्त किया गया है. जामताड़ा साइबर अपराध थाना कांड संख्या 70-2025 दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया. बताया कि प्राथमिक अभियुक्त रियाज अंसारी का आपराधिक इतिहास रहा है. इनके विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 47-2018 दर्ज है. ये दोनों आरोपी बिहार, बंगाल व यूपी के लोगों के साथ ठगी करते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
