जामताड़ा में डीटीओ प्रवीण चौधरी को दी गयी श्रद्धांजलि

जामताड़ा. डीटीओ सह बीडीओ प्रवीण चौधरी का शव जामताड़ा पहुंचते ही प्रखंड कार्यालय में रखा गया. यहां सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि दी.

By UMESH KUMAR | October 29, 2025 8:04 PM

जामताड़ा. डीटीओ सह बीडीओ प्रवीण चौधरी का शव जामताड़ा पहुंचते ही प्रखंड कार्यालय में रखा गया. यहां सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि दी. पूर्व प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अशोक चौधरी ने बताया कि बीडीओ-सह डीटीओ प्रवीण चौधरी का दिल्ली में इलाज के दौरान निधन होना बड़ी क्षति है. अल्प आयु में उनका चले जाना अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है. प्रवीण चौधरी का व्यवहार, प्रशासनिक दक्षता सदैव प्रेरणा देती रहेगी. श्रद्धांजलि देने के बाद उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव दुमका के डंगालपाड़ा भेज दिया गया. अंतिम संस्कार भागलपुर में किया गया. मौके पर देबाशीष सिंह, महादेव पोद्दार, इंदु पोद्दार, इंद्रजीत मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है