पांच वर्षीय बालिका की मौत मामले में आदिवासी महिलाओं ने किया प्रदर्शन
मिहिजाम. पीपला गांव में एक पांच वर्षीय बालिका मती मुर्मू की मौत मामले में हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तीर धनुष, नगाड़े, झाडू आदि के साथ ग्रामीण आदिवासी महिलाओं ने मिहिजाम थाने के बाहर प्रदर्शन किया.
मिहिजाम. थाना क्षेत्र के पीपला गांव में एक पांच वर्षीय बालिका मती मुर्मू की मौत मामले में हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तीर धनुष, नगाड़े, झाडू आदि के साथ ग्रामीण आदिवासी महिलाओं ने मिहिजाम थाने के बाहर प्रदर्शन किया. इससे पहले नगर में जुलूस के शक्ल में पदयात्रा कर महिलाओं व पुरुषों ने पुलिस व सरकार के खिलाफ नारे लगाये. महिलाओं ने अपने हाथों में हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग व सरकार के खिलाफ नारे लिखा तख्तियां ले रखी थी. प्रदर्शन का नेतृत्व जनसेवा पार्टी के संयोजक राकेश लाल ने किया. प्रदर्शन के दौरान एसपी जामताड़ा के नाम से छह सूत्री मांग पत्र थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे को सौंपा. मांग पत्र में घटना की निष्पक्ष जांच एवं त्वरित कार्रवाई के लिए एसआइटी गठन के लिए मांग की गयी है. मालूम हो कि पांच माह पूर्व बालिका मती मुर्मू का शव गांव के एक तालाब से बरामद हुआ था. बालिका के पिता की शिकायत पर गांव के एक व्यक्ति को नामजद आरोपी बनाया गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन इस मामले में बच्ची के पिता व ग्रामीणों का पुलिस पर आरोप है कि इस घटना में अन्य लोग भी संलिप्त हैं. उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है. इस मामले में थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने कहा कि बालिका के पिता के बयान पर जांचोपरांत त्वरित कार्रवाई कर नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
