वैक्टर जनित रोग नियंत्रण के लिए दिया गया प्रशिक्षण
कुंडहित. सीएचसी सभागार में मंगलवार को ग्रामीण चिकित्सकों को राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण के लिए प्रशिक्षण दिया गया.
कुंडहित. सीएचसी सभागार में मंगलवार को ग्रामीण चिकित्सकों को राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण के लिए प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ उजाला मुर्मू, जिला वीबीडी सलाहकार रत्नेश कुमार शर्मा, भीबीडी सुपरवाइजर अहमद रजा परवेज उपस्थित थे. जिला वीबीडी सलाहकार रत्नेश कुमार शर्मा ने ग्रामीण चिकित्सकों को वैक्टर जनित रोगों मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जापानी इंसेफेलाइटिस एवं कालाजार के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इन बीमारियों के लक्षण, समय पर पहचान, रोकथाम के उपाय व प्राथमिक उपचार से जुड़े बिंदुओं पर प्रशिक्षित किया. इस दौरान 2026 से प्रस्तावित मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गयी. मौके पर एमपीडब्ल्यू सलीम खान, ग्रामीण चिकित्सक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
