व्यवसायी के बंद घर में चोरी, जेवरात ले उड़े चोर

जामताड़ा. शहर के आजादपाड़ा स्थित व्यवसायी अमित गुप्ता के घर में चोरी हो गयी. यह बीती रात हुई.

By UMESH KUMAR | October 24, 2025 8:46 PM

संवाददाता, जामताड़ा. शहर के आजादपाड़ा स्थित व्यवसायी अमित गुप्ता के घर में चोरी हो गयी. यह बीती रात हुई. गृहस्वामी अमित गुप्ता अपने परिवार के साथ छठ पर्व में शामिल होने के लिए गुरुवार को देवघर गये थे. शुक्रवार की देर शाम पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खुला पाया. अंदर जाकर देखा तो घर में कोई नहीं था और सामान बिखरे पड़े थे. इस बाबत अमित को सूचना दी गयी. सूचना पाकर अमित वापस लौटे. इस संदर्भ में जामताड़ा थाने को सूचना दी. थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि चोरी के बारे में जानकारी मिली है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. अमित से फोन पर बात हुई तो बताया कि बगल के एक युवक ने देर शाम को फोन पर चोरी होने के बारे में जानकारी दी. कहा कि उनकी पत्नी के कुछ जेवरात, नकद और अन्य सामान घर में था. बदमाशों ने घर के अंदर अलमारी और बक्से तोड़ डाला. मामले को लेकर थाने में आवेदन देने की प्रक्रिया चल रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है