चौकीदार नियुक्ति परीक्षा का परिणाम पांच मई को होगा जारी

जामताड़ा. जिलांतर्गत चौकीदार नियुक्ति के लिए हुई लिखित परीक्षा का परिणाम 5 मई को जारी किया जायेगा.

By UMESH KUMAR | May 3, 2025 10:03 PM

– डीसी, एसपी ने जिले में विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर जारी किया संयुक्त आदेश – सभी प्रखंडों व विभिन्न स्थानों में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त जामताड़ा. जिलांतर्गत चौकीदार नियुक्ति के लिए हुई लिखित परीक्षा का परिणाम 5 मई को जारी किया जायेगा. इसको लेकर उपायुक्त कुमुद सहाय व एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब ने जिले में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर एक संयुक्त आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा गया है कि 5 मई को चौकीदारी नियुक्ति के लिए गये लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित करने का तिथि निर्धारित है. प्राय: ऐसा देखा गया है कि ऐसे अवसरों पर असफल अभ्यर्थियों की ओर से असामाजिक तत्वों के बहकावे में आकर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हैं या भावावेश में आकर धरना प्रदर्शन, नारेबाजी आदि करते हैं. जिससे कि शांति एवं विधि व्यवस्था संधारण की समस्या उत्पन्न होने की स्थिति हो जाती है. इसको लेकर आवश्यक स्थानों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियाें एवं सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति आवश्यक है. विभिन्न प्रखंडों में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. जारी पत्र में कहा है कि व्हाट्सएप ग्रुप, सोशल मीडिया में भी असामाजिक तत्वों की ओर से अफवाह फैलाया जाता है. इनपर प्रचारित- प्रसारित होने वाले संवादों पर विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है