मां काली की प्रतिमा विसर्जन के साथ ही पूजा संपन्न

मिहिजाम. नगर के कालीतल्ला स्थित गोल्डन क्लब की ओर से आयोजित तीन दिवसीय काली पूजा प्रतिमा विसर्जन के साथ ही संपन्न हो गयी.

By UMESH KUMAR | October 22, 2025 9:27 PM

मिहिजाम. नगर के कालीतल्ला स्थित गोल्डन क्लब की ओर से आयोजित तीन दिवसीय काली पूजा प्रतिमा विसर्जन के साथ ही संपन्न हो गयी. बुधवार की शाम प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इससे पूर्व श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया. तीन दिनों तक जारी पूजा अनुष्ठान में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय मंडल ने बताया कि कालीतल्ला में वर्ष 1985 से मां काली की पूजा होती आ रही है. आयोजन स्थानीय लोग का भरपूर सहयोग प्राप्त होता है. मौके पर उपाध्यक्ष सनत दास पूर्व वार्ड पार्षद राहुल शर्मा, सोहन राम, विमल दास, कमल कुंडू, शंभु कुंडू, पंकज राम, राजू शर्मा, नीना शर्मा, विकास राम, श्याम विश्व कर्मा, छोटू राम, मंटू यादव, करीमन राम, मनोज मेहता, संटु यादव, पिंटु यादव, लक्ष्मण यादव, अरूण दास, प्रकाश रजक, कमलेश रजक, चंदन हाजरा, विनोद साहू, रामनंदन रजक, राजु शर्मा आदि थे. ……………………………………………….. सीताकाटा में मां काली को नम आंखों से दी गयी विदाई विद्यासागर . करमाटांड़ के सीताकाटा दासपाड़ा के श्री श्री 108 सार्वजनिक काली मंदिर की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने मां की प्रतिमा को बाजार, एसबीआइ मोड़, गणपत महतो चौक, बाजार रेलवे फाटक, हाइस्कूल रोड, सुभाष चौक तक मां को ढोल बाजे के साथ भ्रमण किया. इसके बाद देर रात को सीताकाटा बिजली ऑफिस के समीप तालाब में विसर्जन किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने मां काली को नम आंखों से विदाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है