खनन विभाग नेअवैध बालू लोड दो ट्रैक्टर किया जब्त

बिंदापाथर. खनन निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बिंदापाथर-जामताड़ा मुख्य सड़क के डुमरिया गांव से एक बालू लदा ट्रैक्टर का जब्त किया है.

By UMESH KUMAR | December 30, 2025 7:46 PM

बिंदापाथर. खनन निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बिंदापाथर-जामताड़ा मुख्य सड़क के डुमरिया गांव से एक बालू लदा ट्रैक्टर का जब्त किया है. बालू सहित ट्रैक्टर को बिंदापाथर पुलिस के हवाले किया है. मामले में थाने में केस दर्ज नहीं हुआ है. थाना प्रभारी विकास कुमार यादव ने कहा कि खनन विभाग ने जब्त ट्रैक्टर को सौंपा है. खनन विभाग अपने स्तर पर जांच कर रही है. इधर ट्रैक्टर जब्त होने की खबर सुनकर चालकों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं दूसरी ओर खनन निरीक्षक अखिलेश कुमार ने जामताड़ा थाना क्षेत्र के सुपायडीह के समीप अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. उक्त ट्रैक्टर को जामताड़ा थाने को सुपुर्द किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है