जयंती पर याद किये गये महाकवि सुब्रमण्य भारती
जामताड़ा. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जामताड़ा में आयोजित भारतीय भाषा उत्सव का समापन गुरुवार को हुआ.
संवाददाता, जामताड़ा. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जामताड़ा में आयोजित भारतीय भाषा उत्सव का समापन गुरुवार को हुआ. महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रख्यात कवि और पत्रकार सुब्रमण्य भारती को जयंती पर याद किया गया. प्राचार्य प्रदीप कुमार गुप्ता आदि ने महाकवि सुब्रमण्य भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. उन्होंने सुब्रमण्य भारती के जीवन, उनके संघर्ष, साहित्यिक योगदान और राष्ट्र भक्ति से परिपूर्ण व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. विद्यार्थियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही. वहीं विद्यालय में भाषा मेला का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न भारतीय भाषाओं से संबंधित चित्र, पोस्टर, प्रमुख साहित्यकारों की पुस्तकें प्रदर्शित की गयी. इस प्रदर्शनी का आयोजन अध्यापिका अंजलि शर्मा और शिक्षक अभिषेक गौतम ने किया. समापन समारोह में विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने भाषण, कविता-पाठ और लघु नाटिका (स्किट) प्रस्तुत किया. बच्चों ने भारत की भाषाई विविधता, भाषा-समन्वय तथा भाषाई गौरव पर आधारित प्रेरणादायी प्रस्तुतियां दी. समारोह का संचालन वरिष्ठ शिक्षक राम स्वरूप पंडित ने किया. मौके पर कला शिक्षक ज्योति प्रसाद, प्रधानाध्यापक महेश प्रसाद आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
