झारखंड का भविष्य सुरक्षित हाथों में है : डॉ इरफान

जामताड़ा. मोरहाबादी मैदान, रांची में आयोजित समारोह में 8792 नव-नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.

By UMESH KUMAR | November 28, 2025 9:09 PM

जामताड़ा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर मोरहाबादी मैदान, रांची में आयोजित समारोह में 8792 नव-नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. यह अवसर न केवल ऐतिहासिक रहा, बल्कि झारखंड की नौजवान पीढ़ी के सपनों को पंख देने वाला भी बना. मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि आज का दिन बेहद ऐतिहासिक है. युवाओं को नौकरी देकर सरकार ने यह साबित कर दिया है कि झारखंड का भविष्य सुरक्षित हाथों में है. उन्होंने बताया कि केवल इसी वर्ष 16,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी, 8,000 लोगों को गैर-सरकारी क्षेत्र में रोजगार प्रदान किया गया है. पिछले कुछ वर्षों में सरकारी व निजी- दोनों क्षेत्रों में हजारों युवाओं को रोजगार से जोड़ने की सार्थक पहल की गयी है. 22 डेंटल डॉक्टरों को भी नियुक्ति पत्र सौंपा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है