शौच के लिए निकले वृद्ध लापता, छह दिनों बाद तालाब से शव हुआ बरामद

जामताड़ा. शहर के गायछंद स्थित तालाब से शुक्रवार की सुबह एक वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद किया गया.

By UMESH KUMAR | December 19, 2025 8:44 PM

– मृतक की पहचान गायछंद के दोलाई माझी के रूप में हुई संवाददाता, जामताड़ा. शहर के गायछंद स्थित तालाब से शुक्रवार की सुबह एक वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान दोलाई माझी (80 वर्ष) के रूप में की हुई है, जो बीते छह दिनों से लापता थे. जानकारी के अनुसार, दोलाई माझी 13 दिसंबर की शाम शौच के लिए मग और बाल्टी लेकर घर से निकले थे, लेकिन उसके बाद वह नहीं लौटे. परिजनों ने पूरे क्षेत्र में उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया. इसके बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शुक्रवार की सुबह मुहल्ले के युवकों ने गायछंद स्थित तालाब में एक शव देखा और इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी. इसके बाद मुहल्लेवासियों की भीड़ मौके पर जुट गयी. शव की पहचान लापता वृद्ध दोलाई माझी के रूप में हुई. मृतक के भतीजा अरुप माझी ने बताया कि उनके चाचा दोलाई माझी 13 दिसंबर को शौच के लिए घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं आए. खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला, इसलिए थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. आज सुबह उनका शव तालाब से बरामद हुआ. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है