मनरेगा में मजदूरों का डिमांड रुकना नहीं चाहिए : बीडीओ
बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में मनरेगा से संचालित योजनाओं को लेकर बैठक हुई.
नारायणपुर. नारायणपुर प्रखंड कार्यालय में बुधवार को बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में मनरेगा से संचालित योजनाओं को लेकर बैठक हुई. बीडीओ ने कहा कि पुरानी योजनाओं को क्लोज करें, जो योजना क्लोज करने में ढुलमुल रवैया रखेंगे उन पर विभागीय कार्रवाई होगी. योजना स्थल पर जाकर योजना देखकर डिमांड करें, जिनमें मजदूरी भुगतान में दिक्कत हो रही हो को सभी ऑपरेटर सुधार करें. विभाग की ओर से आवास के लिए जो मानव दिवस मजदूरी निर्धारण किया गया है उसके अनुरूप डिमांड होना चाहिए. आवास योजना में डिमांड नहीं रुकनी चाहिए उसे जल्द से जल्द भुगतान करें. मौके पर बीपीओ वाणीव्रत मित्रा, करुणा कुमारी मंडल, प्रखंड समन्वयक शैलेश कुमार, रोजगार सेवक अनिल चौधरी, मेघलाल रजक, विष्णु सोरेन, सुमंतो दास, मो सुल्तान, नागेंद्र मुर्मू आदि कर्मी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
