कल्चरल कॉउचर फैशन वीक का आयोजन आज
जामताड़ा. कल्चरल कॉउचर फैशन वीक का आयोजन रविवार को संत एंथोनी स्कूल परिसर में किया जायेगा.
जामताड़ा. पी.एस. फैशन एवं विक्टर किंगडम के संयुक्त तत्वावधान में कल्चरल कॉउचर फैशन वीक का आयोजन रविवार को संत एंथोनी स्कूल परिसर में किया जायेगा. आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. फैशन वीक के तहत शनिवार को मॉडलिंग, फैशन डिजाइनिंग एवं मेकअप आर्टिस्ट की विभिन्न श्रेणियों में ऑडिशन एवं प्रशिक्षण सत्र हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. जिले के युवा तेजी से फैशन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रहे हैं, जो इस आयोजन की सफलता को दर्शाता है. इस अवसर पर बॉबी एंटरटेनमेंट, रांची से फैशन एक्सपर्ट स्नेहा कुमारी, सौरव कुमार एवं अरयश तिर्की ने प्रतिभागियों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया. उन्होंने रैंप वॉक, स्टाइलिंग, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट और प्रोफेशनल प्रेजेंटेशन से जुड़े टिप्स दिए. फैशन वीक में झारखंड के लगभग सभी जिलों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. विक्टर डांस किंगडम के निदेशक विजय सिंह ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच प्रदान कर उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
