बीडीओ ने विकास योजनाओं का किया निरीक्षण

मुरलीपहाड़ी. प्रभारी बीडीओ देवराज गुप्ता ने नारोडीह पंचायत अंतर्गत भैयाडीह गांव में संचालित मनरेगा की विभिन्न योजनाओं का मंगलवार को निरीक्षण किया.

By UMESH KUMAR | December 30, 2025 7:32 PM

मुरलीपहाड़ी. नारायणपुर प्रखंड के प्रभारी बीडीओ देवराज गुप्ता ने नारोडीह पंचायत अंतर्गत भैयाडीह गांव में संचालित मनरेगा की विभिन्न योजनाओं का मंगलवार को निरीक्षण किया. उन्होंने बिरसा हरित ग्राम योजना स्थल का जायजा लिया. इस क्रम में बीडीओ ने संबंधित योजनाओं में एच टेका को दुरुस्त करने, जलकुंड निर्माण व इंटरक्रॉपिंग कार्य कराने का निर्देश पंचायत के रोजगार सेवक मो शाहिद को दिया. उन्होंने बागवानी सखी की सक्रियता बढ़ाने पर भी जोर दिया. कहा कि योजना को बागवानी सखी के साथ टैग किया जाए, ताकि बागवानी को सफल बनाया जा सके. भैयाडीह गांव में मनरेगा से संचालित कुआं आदि योजनाओं का निरीक्षण कर लाभुकों को कई दिशा निर्देश दिये. मौके पर बीपीओ वाणीव्रत मित्रा, करुणा कुमारी, रोजगार सेवक मो शाहिद उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है