कार्य नहीं करने वाले स्वास्थ्य सहियाओं को चिह्नित कर करें टर्मिनेट : डीसी

जामताड़ा. डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की बैठक हुई.

By UMESH KUMAR | December 29, 2025 7:25 PM

संवाददाता, जामताड़ा. डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की बैठक हुई. इस अवसर पर उन्होंने रूटीन टीकाकरण, मिजिल्स रुबेला एलिमिनेशन, मातृत्व एवं चाइल्ड हेल्थ, मल्न्यूट्रिशन ट्रीटमेंट सेंटर, परिवार नियोजन, एनीमिया मुक्त झारखंड, टीबी उन्मूलन की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में पाया कि मेटरनल हेल्थ, संस्थागत प्रसव, एएनसी चेकअप, बीसीजी कवरेज, पूर्ण टीकाकरण आदि पैरामीटर में आपेक्षित प्रगति नहीं है. इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि परफॉर्मेंस अच्छा नहीं है, अपनी कार्यशैली को सुधारें अन्यथा कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कार्य नहीं करने वाले स्वास्थ्य सहिया एवं एएनएम को चिह्नित करते हुए टर्मिनेट करने का निर्देश दिया. वहीं रूटीन टीकाकरण की जानकारी लेते हुए जिले में बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण करने को कहा. बीसीजी टीका से किसी भी हालत में बच्चे नहीं छूटें. डीसी ने अस्पतालों में साफ सफाई, दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. अस्पतालों में रोस्टर के अनुसार डॉक्टर्स एवं मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी आदि के बारे में विमर्श किया. कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाएं, अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज दें. इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी अपनी बेहतर सेवाएं दें, मरीजों एवं उनके परिजनों से अच्छा व्यवहार करें. मौके पर सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है