तरुण कुमार गुप्ता ने 450 घरों में छठ सामग्री वितरित की

जामताड़ा में चार दिवसीय छठ महापर्व को लेकर उत्सवी माहौल है। भाजपा नेता तरुण कुमार गुप्ता ने पिछले चार वर्षों की परंपरा निभाते हुए छठ व्रतियों के घरों तक नारियल और केले निशुल्क पहुंचाए। इस बार उन्होंने नगर पंचायत के 450 घरों में यह सेवा निजी कर्मियों और आधा दर्जन से अधिक वाहनों की मदद से प्रदान की। यह कार्य सुबह से देर शाम तक चलता रहा। तरुण गुप्ता के इस प्रयास से शहर में नारियल और केले की कीमतें नियंत्रित रहीं और महापर्व की भव्यता बनी रही। इस प्रकार उन्होंने क्षेत्र में सहृदयता और सहयोग की भावना को बढ़ावा दिया।

By UMESH KUMAR | October 26, 2025 7:56 PM

प्रतिनिधि, जामताड़ा. चार दिवसीय आस्था के महापर्व छठ को लेकर जिले भर में उत्सवी माहौल है. हर कोई इस महापर्व के आयोजन में किसी न किसी रूप में सहयोगी बनने का प्रयास कर रहा है. इस क्रम में, रविवार को भाजपा नेता तरुण कुमार गुप्ता ने पिछले चार वर्षों की परंपरा को निभाते हुए जामताड़ा नगर पंचायत क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड के मोहल्ले में छठ व्रतियों के घर तक नारियल और केले पहुंचाने का पुनीत कार्य किया, जिससे वह शहर में चर्चित रहे. रविवार को तरुण गुप्ता द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र के 450 घरों में, जहां छठ पर्व का अनुष्ठान हो रहा है, निजी कर्मियों के माध्यम से नारियल और केला पहुंचाया गया. घर-घर तक नारियल और केला पहुंचाने का कार्य रविवार सुबह से शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा. इस कार्य के लिए तरुण गुप्ता द्वारा आधा दर्जन से अधिक वाहन और एक दर्जन से अधिक कर्मी लगाए गए थे. तरुण गुप्ता द्वारा इतने अधिक घरों तक निशुल्क केला और नारियल पहुंचाने से शहर में नारियल और केले के दाम नियंत्रित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है