एक-दूसरे की भावनाओं का रखें ख्याल, मिलजुल कर मनाएं पर्व त्योहार: डीसी

एक-दूसरे की भावनाओं का रखें ख्याल, मिलजुल कर मनाएं पर्व त्योहार: डीसी

By JIYARAM MURMU | March 13, 2025 7:10 PM

प्रतिनिधि, नारायणपुर नारायणपुर थाना क्षेत्र के शहरपुर पंचायत भवन में गुरुवार को पुलिस प्रशासन द्वारा आमजन के साथ चौपाल बैठक आयोजित की गई. इस अवसर पर डीसी कुमुद सहाय, एसपी एहतेशाम वकारिब, एसडीओ अनंत कुमार, एसी पूनम कुमारी, परियोजना पदाधिकारी जुगनू मिंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लगोरी, पुलिस इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार यादव, थाना प्रभारी मुराद हसन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों के साथ होली तथा आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने पर चर्चा की गई. डीसी कुमुद सहाय ने कहा कि प्रशासन गांव-गांव जाकर लोगों से संवाद कर रहा है. पर्व और त्योहार मिलन का अवसर होते हैं, इसलिए इन्हें सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि गांव स्तर पर समितियां गठित की जाएं और किसी भी समस्या की सूचना तुरंत संबंधित थाना प्रभारी, बीडीओ या सीओ को दें. एसपी एहतेशाम वकारिब ने कहा कि गांवों में भ्रमण का उद्देश्य जनता की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करना है. उन्होंने बताया कि इस बार होली और जुमे की नमाज एक ही दिन है, इसलिए सभी को एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए त्योहार मनाना चाहिए. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसडीओ अनंत कुमार ने कहा कि प्रशासन लोगों की समस्याओं से अवगत होने और उनका समाधान करने के लिए सक्रिय है. परियोजना पदाधिकारी जुगनू मिंज ने भाईचारे और आपसी मेलजोल पर जोर दिया, जबकि एसी पूनम कुमारी ने मिलजुल कर त्योहार मनाने का संदेश दिया. मौके पर ग्रामीण संतोष कुमार मुर्मू, जाकिर अंसारी, नेमूल अंसारी, नॉलेज मुर्मू आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है