छात्राओं ने छठ पूजा को लेकर दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

जामताड़ा. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जामताड़ा में छठ पूजा को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By UMESH KUMAR | October 25, 2025 7:53 PM

जामताड़ा. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जामताड़ा में छठ पूजा को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्राचार्य प्रदीप कुमार गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान किया. उन छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिये जिन्होंने छठ पूजा के उपलक्ष्य में रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किया. शिक्षक राम स्वरूप पंडित ने छठ पर्व के महत्व और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया. संगीत की अध्यापिका कामाक्षी यादव ने मधुर संगीत के माध्यम से कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया. छठी कक्षा की दिव्या हांसदा एवं पूजा कुमारी व सप्तम की रिया कुमारी, श्रुति स्नेहा, भूमिका सोरेन और प्रियादर्शनी ने नृत्य की प्रस्तुति दी. छठ पूजा में धार्मिक भावना, सांस्कृतिक एकता और सामूहिकता का उत्कृष्ट संदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है