आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया गया स्मार्टफोन

नारायणपुर. बाल विकास परियोजना कार्यालय में बुधवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं को विभाग की ओर से स्मार्टफोन दिया गया.

By JIYARAM MURMU | March 26, 2025 7:39 PM

नारायणपुर. बाल विकास परियोजना कार्यालय में बुधवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं को विभाग की ओर से स्मार्टफोन दिया गया. महिला पर्यवेक्षिका नियोती दास और रेखा देवी ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्ट फोन देते हुए कहा कि इसका उपयोग आंगनबाड़ी से जुड़े कार्यों के लिए करें. पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से आंगनबाड़ी की गतिविधियों का ऑनलाइन सबमिट करें. स्मार्टफोन के जरिए बच्चों को भी प्रकार की गतिविधियां दिखाएं जिससे उन्हें नई चीजें सीखने में सहूलियत हो. इस अवसर पर कई सेविकाएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है