परिवार कल्याण दिवस पर छह लाभुक लाभान्वित
फतेहपुर के सीएचसी में परिवार कल्याण दिवस मनाया गया, जिसमें छह लाभुकों को परिवार नियंत्रण और जनसंख्या स्थिरीकरण से संबंधित जानकारी दी गई। एएनएम सबिता मरांडी और संयुक्ता कुमारी ने स्थायी और अस्थायी परिवार नियोजन विधियों जैसे नसबंदी, अंतर्गर्भाशयी साधन, इंजेक्टेबल उपाय आदि के बारे में बताया। स्वास्थ्य कर्मियों ने सीमित और संतुलित परिवार के आर्थिक और स्वास्थ्य लाभ समझाए। साथ ही महिलाओं के पोषण और साफ-सफाई पर जोर दिया गया ताकि वे स्वस्थ रहकर परिवार की बेहतर देखभाल कर सकें। एएनएम संयुक्ता कुमारी ने आयोजन के उद्देश्य स्पष्ट किए और लाभार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार भी दिए गए।
प्रतिनिधि, फतेहपुर. सीएचसी में सोमवार को परिवार कल्याण दिवस आयोजित किया गया. महेशपुर गांव से आए छह लाभुकों को परिवार नियंत्रण और जनसंख्या स्थिरीकरण से जुड़ी जानकारी दी गयी. एएनएम सबिता मरांडी और संयुक्ता कुमारी ने स्थायी और अस्थायी विधियों के बारे में विस्तार से बताया. स्वास्थ्य कर्मियों ने समझाया कि सीमित और संतुलित परिवार आर्थिक रूप से लाभदायक होने के साथ मातृ और शिशु स्वास्थ्य को भी सुरक्षित रखता है. प्रतिभागियों को नसबंदी, अंतर्गर्भाशयी साधन, इंजेक्टेबल उपाय और अन्य सुरक्षित तरीकों की जानकारी दी गई. साथ ही पोषण और साफ-सफाई पर विशेष बल दिया गया ताकि महिलाएं स्वस्थ रहकर परिवार की बेहतर देखभाल कर सकें. एएनएम संयुक्ता कुमारी ने आयोजन के उद्देश्य बताये. लाभार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार भी दिये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
