कुंडहित में खुला सिस्का ग्रुप इंश्योरेंस का कार्यालय

कुंडहित. पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल एवं जिप सदस्य रीना मंडल ने कुंडहित में सिस्का ग्रुप इंश्योरेंस ब्रांच का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया.

By UMESH KUMAR | October 28, 2025 7:01 PM

कुंडहित. पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल एवं जिप सदस्य रीना मंडल ने कुंडहित में सिस्का ग्रुप इंश्योरेंस ब्रांच का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. कंपनी के सीइओ संदीप सेनगुप्ता ने कहा कि सिस्का ग्रुप इंश्योरेंस 2016 से इंश्योरेंस सेक्टर में काम कर रही है. आइआरडीए अंतर्गत 18 कंपनी के साथ लाइफ एवं 20 कंपनी के साथ हेल्थ इंश्योरेंस का काम कर रही है. वहीं जेनरल इंश्योरेंस में 27 कंपनियों के साथ काम कर रही है. कहा कि यह झारखंड का पहला ब्रांच है जिसका सोमवार को उद्घाटन किया गया. मौके पर पूर्व जिप सदस्य भजहरी मंडल, पूर्णिमा धर, संतोष पाल, प्रणव नयक, सुधीर रक्षित, बाबन नायक, गौतम गोराई, बापी गोराई, अजय रविदास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है