कालीपाथर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का समापन

फतेहपुर. प्रखंड के कालीपाथर गांव में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का समापन मंगलवार को 64 महंत भोग वितरण के साथ हुआ,

By JIYARAM MURMU | April 15, 2025 9:33 PM

फतेहपुर. प्रखंड के कालीपाथर गांव में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का समापन मंगलवार को 64 महंत भोग वितरण के साथ हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. महायज्ञ में नवद्वीप निवासी प्रसिद्ध कथावाचक गिरिधारी लाल गोस्वामी ने श्रीमद्भागवत की कथा सुनाकर भगवान के वाङ्गमय स्वरूप का दिव्य रसास्वादन कराया. कथा के मूल पाठ का कार्य गौरव शास्त्री ने निष्ठा और श्रद्धा के साथ संपन्न किया. विशेष रूप से महिलाओं और युवाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही. श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था भी प्रतिदिन की गई थी, जिसमें सभी ने प्रसाद ग्रहण किया. यह आयोजन धार्मिक एकता और सामाजिक समरसता का जीवंत उदाहरण बना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है