धोती-साड़ी कम वितरण वाले डीलरों को करें शोकॉज : सीओ

जामताड़ा. प्रखंड सभागार में रविवार को सीओ अविश्वर मुर्मू ने डीलरों के साथ बैठक की.

By UMESH KUMAR | October 25, 2025 8:01 PM

संवाददाता, जामताड़ा. प्रखंड सभागार में रविवार को सीओ अविश्वर मुर्मू ने डीलरों के साथ बैठक की. इस अवसर पर धोती, साड़ी, लूंगी वितरण, खाद्यान्न वितरण एवं ई केवाईसी की समीक्षा की. वहीं धोती साड़ी वितरण का प्रतिशत कम रहने पर नगर पंचायत जामताड़ा के जन वितरण विक्रेता को चेतावनी दी. अविलंब शत प्रतिशत वितरण करने का निर्देश दिया. अंचल के नाजिर को कम वितरण प्रतिशत वाले डीलरों को चिह्नित करते हुए शोकॉज करने का निर्देश दिया. साथ ही जिला आपूर्ति कार्यालय में प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया. ई-केवाईसी लाभुकों को बुलाकर खाद्यान्न वितरण के समय ही ई-केवाईसी का कार्य पूरा करें. मौके पर अंचल नाजिर कृष्णा टुडू, डीलर एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी देव कुमार साव, प्रखंड अध्यक्ष जयदेव दास , सोहन राम, नरेश कुमार जैन, सुभाष मरांडी, कृष्णा मुर्मू, नजरुल अंसारी, विनय भगत, कृष्ण घोषाल, दीपिका दास, श्याम पासवान, शंभू रविदास, अनिल गुप्ता, सिकंदर अंसारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है