सूखे पेड़ में हाई टेंशन तार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

जामताड़ा. सदर प्रखंड कार्यालय के समीप एक सूखे पेड़ में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी.

By UMESH KUMAR | April 29, 2025 9:24 PM

जामताड़ा. सदर प्रखंड कार्यालय के समीप एक सूखे पेड़ में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. बताया जा रहा है कि यह आग हाई टेंशन तार में हुए शॉर्ट सर्किट से लगी, जिसकी चपेट में आकर पेड़ धू-धू कर जल उठा. घटना के बाद स्थानीय लोग भयभीत हो गये और तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी. दमकल टीम मौके पर पहुँची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि हाई वोल्टेज तार काफी समय से पेड़ की डालियों को छू रहा था, इसकी शिकायत भी कई बार की गई थी, लेकिन विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है