करमाटांड़ में जुआ खेलते सात जुआरी गिरफ्तार, भेजे गये जेल

विद्यासागर. करमाटांड़ पुलिस ने गुप्त सूचना पर छठ पूजा पर मुख्य बाजार स्थित हटिया प्लॉट में सोमवार की देर रात छापेमारी की. जुआ खेल रहे सात लोगों को गिरफ्तार किया.

By UMESH KUMAR | October 28, 2025 8:20 PM

प्रतिनिधि, विद्यासागर. करमाटांड़ पुलिस ने गुप्त सूचना पर छठ पूजा पर मुख्य बाजार स्थित हटिया प्लॉट में सोमवार की देर रात छापेमारी की. जुआ खेल रहे सात लोगों को गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, जुआ खेलने को लेकर काफी हो हल्ला हो रहा था, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. सूचना मिलने पर पुलिस निरीक्षक रविंद्र नाथ यादव के नेतृत्व में थाना प्रभारी चंदन कुमार तिवारी एवं रात्रि गश्ती में तैनात एसआइ मुकेश कुमार भोक्ता पुलिस बल के साथ छापेमारी की. इस दौरान बरमुंडी गांव के मनान अंसारी, कैलाश तुरी, अली हुसैन, सरफराज आलम, नावाडीह गांव के मंसूर आलम, इकरामुल हक एवं सीताकाटा गांव के सोनू रवानी को गिरफ्तार किया. वहीं कई लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. छापामारी के दौरान उक्त पकड़े गए व्यक्तियों की ओर से पुलिस बल के साथ धक्का मुक्की की. भागने का प्रयास किया. गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी के दौरान मनान अंसारी के पॉकेट से 1200 रुपये नकद, कैलाश तुरी के पॉकेट से 900 रुपये नकद, अली हुसैन के पॉकेट से 1450 रुपये नकद, सरफराज आलम के पॉकेट से 1320 रुपये नकद, मंसूर आलम के पॉकेट से 750 रुपये नकद, इकरामुल हक के पॉकेट से 1100 रुपये नकद एवं सोनू रवानी के पॉकेट से 1200 नकद कुल 7920 रुपये नकद समेत खेलने की जगह से गैस की बत्ती, ताश का पत्ता तीन सेट जब्त किया गया. वहीं सभी व्यक्ति को गिरफ्तार कर जामताड़ा जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है