प्रभारी प्रधानाध्यापक को उपलब्ध कराया गया विद्यालय का दस्तावेज
प्रावि नीलजुड़िया के आलमीरा के ताला को दंडाधिकारी मिलन कुमार घोष सहित विप्रस के अध्यक्ष, सदस्य की देखरेख में तोड़ा गया.
नाला. प्रावि नीलजुड़िया के आलमीरा के ताला को दंडाधिकारी मिलन कुमार घोष सहित विप्रस के अध्यक्ष, सदस्य की देखरेख में तोड़ा गया. इसके बाद अलमारी में रखे मध्याह्न भोजन पंजी, प्रवेश पंजी, रोकड़ पंजी एवं विद्यालय संचालन से संबधित अन्य पंजी, दस्तावेज को वर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद मंडल को विद्यालय संचालन के लिए हस्तगत करवाया गया. बता दें कि प्राथमिक विद्यालय नीलजुड़िया के पूर्व प्रध्यानाध्यापक-सह-सचिव का निधन विगत चुनावी प्रशिक्षण से घर जाने के क्रम में सड़क दुर्घटना से हो गया था. विद्यालय संचालन से संबंधित सभी पंजी एवं दस्तावेज अलमारी में बंद था. दुर्घटना के क्रम में सभी चाबी कहीं खो गया था. इसकी सूचना उसी समय वरीय पदाधिकारी को दी गयी थी. वैकल्पिक व्यवस्था कर मध्याह्न भोजन एवं विद्यालय संचालन का कार्य वर्तमान प्रधानाध्यापक की ओर से किया जाता है, जिससे काफी असुविधा होती है. एसडीओ अनंत कुमार के आदेश पर गुरुवार को वीडियोग्राफी कराते हुए दंडाधिकारी की देखरेख में अलमीरा का ताला को तोड़कर सभी प्रकार के दस्तावेज हस्तगत कराया गया. मौके पर नाला थाना के एसआइ हेमकांत ठाकुर, प्रभारी बीपीओ नित्यानंद गोरांई, प्रखंड साधनसेवी सुनील कुमार मंडल, संकुल साधनसेवी परिमल मंडल, हरिशंकर मंडल, एसएमसी अध्यक्ष विकास माजी, शिक्षक राजेंद्र प्रसाद गोरांई, शांतिमय मान्ना सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
