सेल्स ऑफिसर ने डुप्लीकेट सीमेंट लदा वाहन पकड़ा

विद्यासागर. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सरस्वती विद्या मंदिर के समीप डुप्लीकेट अंबुजा सीमेंट 30 बोरा, अल्ट्राटेक सीमेंट 70 बोरा जब्त किया गया.

By JIYARAM MURMU | May 8, 2025 9:31 PM

विद्यासागर. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सरस्वती विद्या मंदिर के समीप डुप्लीकेट अंबुजा सीमेंट 30 बोरा, अल्ट्राटेक सीमेंट 70 बोरा जब्त किया गया. झारखंड अंबुजा सीमेंट के सेल्स ऑफिसर मनीष कुमार जामताड़ा से करमाटांड़ जा रहे थे. इसी क्रम में सामूखपोखर, कालाझरिया पेट्रोल पंप के पास एक पिकअप वैन में दो नंबर सीमेंट बंगाल से जामताड़ा-करमाटांड़ के रास्ते जा रहे थे. मनीष कुमार ने गाड़ी के रोकने पर चालक उतरकर भागने लगा. फिर कई लोगों ने उसे पड़कर गाड़ी के पास लाया और पूछताछ की. इस दरम्यान चालक ने कहा कि यह सीमेंट बंगाल से ला रहा हूं. इसके बाद मनीष कुमार ने सीमेंट की जांच की तो पिकअप में लोड सीमेंट अंबुजा और अल्ट्राटेक दोनों डुप्लीकेट निकला. वहीं चालक से कागज मांगने पर कुछ नहीं दिखाया. बताया जाता है कि यह सीमेंट करौं कुणाल हार्डवेयर में जा रहा था. इसकी जानकारी स्थानीय थाने को देते ही थाना प्रभारी अभय कुमार तुरंत पुलिस दलबल के साथ जाकर सीमेंट सहित वाहन को जब्त कर थाना ले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है