मिहिजाम शहर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का हुआ शुभारंभ
मिहिजाम. मिहिजाम में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उदघाटन मंगलवार को जामताड़ा एसीएमओ कालीदास मुर्मू, एमओआइसी डॉ नीलेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया.
मिहिजाम. मिहिजाम में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उदघाटन मंगलवार को जामताड़ा एसीएमओ कालीदास मुर्मू, एमओआइसी डॉ नीलेश कुमार, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष कमल गुप्ता, उपाध्यक्ष शांति देवी ने संयुक्त रूप से किया. कानगोई हनुमान मंदिर निकट स्थित इस नये स्वास्थ्य केेंद्र की स्थापना से आसपास के लोगों को काफी सहूलियत होगी. एसीएमओ ने कहा कि नगरीय क्षेत्र के लिए जामताडा जिला में यह प्रथम स्वास्थ्य केंद्र स्थापित हुई है. जिले के दोनों नगरीय इलाके में दो-दो की संख्या में स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना होगी. केंद्र के आरंभ हो जाने से स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा. नप के पूर्व अध्यक्ष कमल गुप्ता ने इसे स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में बेहतर प्रयास बताया. उपाध्यक्ष शांति देवी ने रेलपार इलाके में एक स्वास्थ्य केंद्र खोलने तथा विभाग से यहां नियमित चिकित्सक के पदस्थापन की मांग रखी. डॉ नीलेश कुमार ने बताया कि स्टाॅफ की कमी के बावजूद स्वास्थ्य कर्मी व चिकित्सक की सुविधा रोस्टर का पालन करते हुए उपलब्ध कराया जायेगा. मौके पर सीएचओ निधि कुमारी, बीपीएम रणधीर शर्मा, प्रदीप कुमार, सीएचओ आदित्य शर्मा, बबली गोराई, आश्रिता किस्कू आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
