बजरंगबली मंदिरों में रामनवमी की तैयारी जोरों पर

नाला. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में श्री श्री संकटमोचन बजरंगबली की पूजा धूमधाम व श्रद्धापूर्वक मनाने के लिए व्यापक तैयारी की जा रही है.

By JIYARAM MURMU | April 2, 2025 9:36 PM

नाला. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में श्री श्री संकटमोचन बजरंगबली की पूजा धूमधाम व श्रद्धापूर्वक मनाने के लिए व्यापक तैयारी की जा रही है. मालूम हो कि पुराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर के अलावा पातुलिया महावीर मंदिर, मोहजोड़ी स्थित गिरिधारी मंदिर, बजरंग बली मंदिर, देवलेश्वर मंदिर परिसर स्थित बजरंगबली मंदिर, चकनयापाड़ा बजरंगबली मंदिर, नाला आमबागान स्थित बजरंगबली मंदिर, गोपालपुर बजरंगबली मंदिर, प्रखंड मुख्यालय के समीप राधु डॉक्टर के घर, मनिहारी, कल्याण अस्पताल कुंजबोना के बजरंगबली मंदिरों का रंग रोहन एवं परिसर की साफ- सफाई पंडाल बनाने व सजाने का कार्य अंतिम चरण में है. रामनवमी के अवसर पर विभिन्न गांवों में अखंड हरिनाम संकीर्तन का भी आयोजन होगा. श्रद्धालु अपने अपने घरों में महावीरी ध्वज स्थापित करते हैं. इसके लिए भी तैयारी की जा रही है. नाला बाजार सहित चौक चौराहा स्थित दुकानों में महावीरी झंडा एवं पूजा सामग्री से पट गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है