बेलबोरोई गांव में काली पूजा की तैयारियां जोरों पर

फतेहपुर. बेलबोरोई गांव स्थित अति प्राचीन काली मंदिर में काली पूजा की तैयारियां जोरों पर है.

By UMESH KUMAR | October 16, 2025 8:08 PM

फतेहपुर. बेलबोरोई गांव स्थित अति प्राचीन काली मंदिर में काली पूजा की तैयारियां जोरों पर है. यह पूजा गांव की सैकड़ों वर्ष पुरानी परंपरा से जुड़ी हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर और पूजा गांव की सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है. पूजा की यह परंपरा उनके पूर्वजों के समय से चली आ रही है. सैकड़ों वर्ष पूर्व गांव में जब बड़ी विपदा आई थी, तब गांव के पूर्वजों ने मां काली की आराधना शुरू की थी. विपदा से परित्राण मिला. तभी से यह पूजा प्रत्येक वर्ष पूरे विधि-विधान पूर्वक आयोजित की जाती है. तब से गांव में कभी कोई बड़ी विपत्ति नहीं आई. मंदिर परिसर में कारीगर मां काली की भव्य प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. मूर्ति स्थापना के बाद पूजा-अर्चना की जायेगी. गांव में धार्मिक वातावरण बना हुआ है. श्रद्धालु बड़ी संख्या में जुटने लगे हैं. पूजा के साथ-साथ एक विशाल ग्रामीण मेले का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें स्थानीय व्यापारी, कलाकार और ग्रामीण शामिल होते हैं. इस मेले में नाटक, झूला, मिठाइयों की दुकानें और पारंपरिक व्यंजन विशेष आकर्षण होता है. फतेहपुर के बेलबोरोई गांव की यह काली पूजा सिर्फ धार्मिक आस्था ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक एकता सद्भावना और विरासत का प्रतीक भी है. प्रशासन भी आयोजन में सहयोग करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है