नाला पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए किया फ्लैग मार्च
नाला. थाना क्षेत्र में रामनवमी उत्सव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला.
नाला. नाला थाना क्षेत्र में रामनवमी उत्सव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च नाला थाने से निकल कर आम बागान स्थित बजरंगबली चौक, प्रखंड कार्यालय, नेताजी स्टेडियम, कॉलेज मोड़ होते हुए पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए नाला थाना पहुंचकर समाप्त हुआ. थाना प्रभारी ने कहा कि शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी पर्व सम्पन्न हो, इसे लेकर नाला बाजार में फ्लैग मार्च किया जा रहा है. पर्व के दौरान कोई भी व्यक्ति गड़बड़ी फैलाने का कोशिश करेगा तो बख्शा नहीं जायेगा. कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस आम लोगों की सुरक्षा में सदैव तत्पर हैं. कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने में सहयोग करें. उन्होंने नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर है. कहा कि नाला थाना क्षेत्र अत्यंत शांतिपूर्ण इलाका है, इसलिए इसे बरकरार रखें. कहीं से किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना मिलती है तो पुलिस प्रशासन को तुरंत सूचना साझा करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
