टीबी मुक्त जामताड़ा बनाने के लिए दिलाई गयी शपथ

जामताड़ा. राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत बालिका उच्च विद्यालय न्यू टाउन में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By UMESH KUMAR | November 28, 2025 8:38 PM

जामताड़ा. राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत बालिका उच्च विद्यालय न्यू टाउन में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों को टीबी बीमारी कैसे फैलती है, इससे बचाव कैसे होता है, सरकार की ओर से टीबी मरीजों को क्या-क्या सुविधाएं दी जा रही है, के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. वहीं छात्राओं के बीच प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इसमें प्रथम सरस्वती कुमारी, द्वितीय तरन्नुम परवीन व तृतीय पल्लवी कुमारी रही. प्रधानाध्यापक नरेश स्वर्णकार ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया. बच्चों को बताया कि टीबी मुक्त जामताड़ा बनाने के लिए कैसे अपना सहयोग दे सकते हैं. टीबी मुक्त जामताड़ा बनाने के लिए छात्राओं को शपथ भी दिलायी गयी. मौके पर यक्ष्माकर्मी आशीष कुमार चौबे, संजीत कुमार पाल तथा तरुण कुमार नदी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है