जंगल में साइबर ठगी करते सियाटांड़ के पांडु मंडल व विष्टोपुर के निताई दां गिरफ्तार

जामताड़ा. जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर नारायणपुर थाना क्षेत्र से दो साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

By UMESH KUMAR | December 3, 2025 7:23 PM

सफलता. साइबर पुलिस ने गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे के समीप की छापेमारी संवाददाता, जामताड़ा. जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर नारायणपुर थाना क्षेत्र से दो साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में डीएसपी हेडक्वाटर संजय कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो नेतृत्व में पु.नि. मनीष कुमार गुप्ता व नीतीश कुमार, एसआइ हीरालाल महतो, एएसआइ ईश्वर मरांडी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के खरकोकुंडी/महेशपुर के नजदीक गोविंदपुर- साहिबगंज रोड के समीप जंगल में छापेमारी की. इस दौरान साइबर अपराध करते दो आरोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार साइबर आरोपियों में करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सियाटांड़ गांव के पांडु मंडल व नारायणपुर थाना क्षेत्र के विष्टोपुर निवासी निताई दां शामिल है. इन दोनों के पास से पुलिस ने छह मोबाईल, सात सिम, तीन एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड, एक मोटरसाइकिल बरामद किया है. इस संबंध में इन दोनों के विरुद्ध जामताड़ा साइबर अपराध थाना कांड संख्या 71/2025, धारा 111(2)(बी)/317(2)/317(4)/317(5)/318(4)/319/2)/336(31/338/340(2)/3/5) बीएनएस 2023 & 66[बी][सी](डी) आइटी एक्ट & 42 (3)(ई) टेलीक्योमिनिकेशन एक्ट 2023 कांड दर्ज किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है. बताया कि गिरफ्तार साइबर ठगों द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एवं अन्य बैंकों के क्रेडिट, डेबिट कार्ड बंद होने एवं नया कार्ड लेने की बात बताकर लोगों को झांसा में लेकर उनके मोबाइल में स्क्रिन शेयरिंग ऐप डाउनलोड करवाकर क्रेडिट, डेबिट कार्ड के सभी तरह का गोपनीय जानकारी प्राप्त कर ई-वॉलेट के माध्यम से साइबर ठगी किया गया. गिरफ्तार साइबर ठग पांडु मंडल का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. इसके विरुद्ध साइबर अपराध थाना कांड संख्या 69/2021 धारा 414/419/420/467/468/471/120 (बी) भादवि एवं 66(बी) (सी) (डी) आइटी एक्ट में पूर्व से आरोपित है. बताया कि बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश के भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाया जाता था. मौके पर साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो, इंस्पेक्टर बिहारी मरांडी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है