चार दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन

नाला. रामनवमी के अवसर पर पिंडारगड़िया गांव स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर में चार दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन सह भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया.

By JIYARAM MURMU | April 9, 2025 7:58 PM

नाला. रामनवमी के अवसर पर पिंडारगड़िया गांव स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर में चार दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन सह भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. पश्चिम बंगाल के भजन-कीर्तन गायक अक्षय आचार्य ने भगवान श्रीकृष्ण एवं राधा के लीला आधारित कीर्तन प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. रात भर हरिनाम संकीर्तन श्रवण कर लोग पुण्य के भागी बने. कीर्तनिया ने कहा कि भगवान हमेशा भक्तों के अधीन है. भक्त का दुख भगवान कभी सह नहीं पाते हैं. भक्त ध्रुव भक्त प्रह्लाद आदि के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा कि चैतन्य महाप्रभु ने बिना अस्त्र-शस्त्र के केवल प्रेम के माध्यम से सभी जाति के ऊंच नीच की भेदभाव को मिटाकर एक सूत्र में बांधने का प्रयत्न किया. मानव जीवन को सार्थक करने के लिए सच्चे मन से भगवान का चिंतन मनन करने की सलाह दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है