सड़क हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

नारायणपुर. नारायणपुर- गिरिडीह मुख्य सड़क पर लोहामोड़ के पास अज्ञात वाहन के धक्के से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए.

By JIYARAM MURMU | April 29, 2025 9:19 PM

नारायणपुर. नारायणपुर- गिरिडीह मुख्य सड़क पर लोहामोड़ के पास अज्ञात वाहन के धक्के से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना मंगलवार शाम 5 बजे के आसपास की है. जानकारी के अनुसार, नावाडीह पंचायत अंतर्गत फतेहपुर निवासी निवारण मुर्मू पांडेडीह एक रिश्तेदार के यहां भोज में शामिल होने गए थे. वापसी के क्रम में लोहामोड़ के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दिया. इससे भी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद परिजनों ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सीएचसी नारायणपुर लाया, जहां ऑन ड्यूटी घायल का उपचार कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है