एक ऑटो ने दूसरे ऑटो को मारा धक्का, दो जख्मी

गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य मार्ग पर नारायणपुर के घाटी जंगल के समीप एक ऑटो ने दूसरे ऑटो को पीछे से धक्का मार दिया. इससे यात्री जख्मी हो गये.

By JIYARAM MURMU | March 19, 2025 7:31 PM

नारायणपुर. गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य मार्ग पर नारायणपुर के घाटी जंगल के समीप एक ऑटो ने दूसरे ऑटो को पीछे से धक्का मार दिया. घटना बुधवार शाम 4 बजे के आसपास की है. इस घटना में ऑटो सवार तारासेठिया निवासी जेबू खातून और भागाबांध निवासी मो जहांगीर गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया कि हमलोग जुम्मन मोड़ से ऑटो पकड़ कर जा रहे थे. घाटी जंगल के समीप पीछे से एक दूसरे ऑटो ने ठोकर मार दिया. इससे हमलोग जिस ऑटो में सवार थे, वह पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ऑटो चालक मौके से ऑटो लेकर फरार हो गया. वहीं दोनों घायलों को आसपास के लोगों की मदद से सीएचसी नारायणपुर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है