क्रिसमस पर बच्चों ने प्रभु यीशु का संदेश किया प्रस्तुत

नाला. सिदो-कान्हू मॉडल स्कूल परिसर में क्रिसमस उत्साह के साथ मनाया गया.

By UMESH KUMAR | December 24, 2025 9:02 PM

नाला. सिदो-कान्हू मॉडल स्कूल परिसर में क्रिसमस उत्साह के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से की. बच्चों ने गीत, नृत्य एवं लघु नाटिका के माध्यम से प्रभु यीशु के संदेशों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित शिक्षकों ने खूब सराहा. मौके पर प्राचार्य प्रीतम सरकार ने प्रभु यीशु के जीवन और उनके उपदेशों पर प्रकाश डाला. कहा कि प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश आज के समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने बच्चों को यीशु मसीह के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी. अंत में सभी ने एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी. बच्चों के बीच केक का वितरण किया गया. विद्यालय परिवार की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम आपसी सौहार्द और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बना. मौके पर विकास माजि, गंगा दास, राजकुमार रॉय, महानंद तिवारी, अलोक दास, जनार्दन चक्रवर्ती, स्वर्णाली मित्र, पल्लवी रॉय, बाबनी माजि आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है